विधि सेवा एवं सामजिक उत्थान समिति द्वारा आयोजित दूसरा वेबिनार, 2020
विधि सेवा एवं सामाजिक उत्थान समिति द्वारा प्रथम वेबिनार ” कोवीड -19 और पर्यावरण के बीच परस्पर क्रिया” के विषय पर दिनाँक 17 जून, 2020 को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल जोशी जी, पद्मश्री ओर पद्मभूषण, संस्थापक, HESCO , नबीला सिद्दीक़ी रीसर्च- कम शिक्षण सहेयक धर्मशास्त्र , नेशनल लाॅ युनिवर्सिटी (एमपी) , तथा सौमी चैटर्जी जी, सहेयक प्रोफेसर लॉ नोएडा इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी मौजूद रहे। कार्यक्रम में 60 प्रतिभागियों नें हिस्सा लिया और प्रवक्ताओं को सुना। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ई -न्यायालय के चलते नेटवर्क की वजह से तथा पीढ़ी के अंतर की वजह से बहोत सी समस्याओं का सामना करना पड रहा है जिसके कारण वकील तथा न्यायाधीश को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उधर ई-शिक्षा के चलते छात्रों तथा अध्यापक को भी समस्याओ का सामना पड़ रहा है, जिसके कारण छात्रों को जो ज्ञान मिलना चाहिए वो नही मिल पा रहा है। इसके अलावा प्रतिभागियों की समस्याओं को सुना तथा उनका विवरण भी किया गया। कार्यक्रम का मध्यस्थ कुमारी राधिका धस्माना जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद राशिद अली , उपाध्यक्ष मोनिका नेगी, सचिव दिव्यांशु नौटियाल, कोषाध्यक्ष मोहम्मद तासीर अली, तय्यबा प्रवीन, आशुतोष लाम्बा, अविरल सक्सेना, मोहम्मदी, शिबा अंसरी आदि मौजूद रहे।