News

विधि सेवा एवं सामजिक उत्थान समिति द्वारा आयोजित प्रथम वेबिनार, 2020

0 0

विधि सेवा एवं सामाजिक उत्थान समिति द्वारा प्रथम वेबिनार “ई-न्यायालय पर वर्तमान तथा भविष्य में होने वाले मुद्दे और चुनौतियाँ” के विषय पर दिनाँक 07 जून, 2020 को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा मुख्यवक्ता न्यायाधीश श्री राजेश टनडन चैयर्मेन विधि आयोग उत्तराखंड, प्रक्ता श्री ललित बेल्वाल जी, अधिवक्ता तथा पुर्व अध्यक्ष उत्तराखंड बार अस्सोसिएशन उच्च न्यायालय तथा डॉ. अनिता यादव जी, सहेयक प्रोफेसर सी.एल.सी. दिल्ली विश्वविद्यालय मौजूद रहे। कार्यक्रम में 100 प्रतिभागियों नें हिस्सा लिया और प्रवक्ताओं को सुना। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ई -न्यायालय के चलते नेटवर्क की वजह से तथा पीढ़ी के अंतर की वजह से बहोत सी समस्याओं का सामना करना पड रहा है जिसके कारण वकील तथा न्यायाधीश को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उधर ई-शिक्षा के चलते छात्रों तथा अध्यापक को भी समस्याओ का सामना पड़ रहा है, जिसके कारण छात्रों को जो ज्ञान मिलना चाहिए वो नही मिल पा रहा है। इसके अलावा  प्रतिभागियों की समस्याओं को सुना तथा उनका विवरण भी किया गया। कार्यक्रम का मध्यस्थ कुमारी राधिका धस्माना जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद राशिद अली , उपाध्यक्ष मोनिका नेगी, सचिव दिव्यांशु नौटियाल, कोषाध्यक्ष मोहम्मद तासीर अली, तय्यबा प्रवीन, आशुतोष लाम्बा, अविरल सक्सेना,  मोहम्मदी, शिबा अंसरी आदि मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %