News

विधि सेवा एवं सामाजिक उत्थान समिति द्वारा आयोजित चोथा वेबिनार, 2020

0 0

विधि सेवा एवं सामाजिक उत्थान समिति द्वारा चोथा वेबिनार “प्रवासी मजदूरों पर विशेष ध्यान के साथ श्रम में भारत की अनौपचारिक्ता” के विषय पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुक्यव्यकता के तौर पर भोपाल के पुलिस प्रशिक्षण के केंद्रीय अकादमी के सहायक निर्देशक श्री प्रकाश बदोलिया जी, सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता कु0 पल्लवि प्रताप जी, जिन्दल ग्लोबल लॉ स्कूल से सहायक प्रोफेसर कु0 नेहा मिश्रा जी मौजूद रहे। वेबिनार का केंद्र बिंदु रहा कि प्रवासी मजदूरों के लिए कौन कौन से कानून बनाए हुए है और सरकार किस प्रकार से उनके लिए कदम उठा रही है। इसके अलावा प्रवक्ताओं द्वारा महिला मजदूरों के अधिकारो तथा भारत में श्रम बल के सामाजिक सुरक्षा और मानवाधिक अधिकारों पर अथवा किस प्रकार से श्रम कानून सुधार किया गया है और क्या क्या एसे सुधार होने चाहिये इस पर भी जानकारी दी गयी। इसके अलावा प्रतिभागियों की प्रश्न को सुना तथा मुख्यवक्ता द्वारा उनका विवरण भी किया गया। कार्यक्रम का मध्यस्थ श्री राशिद अली जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद राशिद अली, उपाध्यक्ष मोनिका नेगी, सचिव दिव्यांशु नौटियाल, कोषाध्यक्ष मोहम्मद तासीर अली, राधिका धस्माना, तय्यबा प्रवीन, आशुतोष लाम्बा, शिवानी थापा, शिबा अंसारी, यशोदा कुमारी, मोहम्मदी आदि मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %