देहरादून पर्यावरण प्रेमियों को किया सम्मानित
समिति द्वारा रेसकोर्स में हरेला पर्व मनाया गया। इस मौके पर फलदार वृक्षों का रोपण करने के साथ ही पर्यावरण सरंक्षण के क्षेत्र में काम करने वाले पर्यावरण प्रेमियो को सम्मानित भी किया गया।
रेसकोर्स सी ब्लॉक स्थित एस जी आर आर विद्यालय में समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी श्री ऋषिराम तिवारी व तरीकत खान को पर्यावरण के क्षेत्र मे विशेष प्रयास के लिए स्मृति चिन्न व सम्मान पत्र दिया गया। कर्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद गणेश बड़थ्वाल ने बताया कि रेसकोर्स हरित वार्ड बनाने के लिए सभी के प्रयास की जहदत है। इसके लिए सरकार व नगर निगम अपनी ओर से पूरा सहयोग कर रहे है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार शर्मा ने छात्र -छात्राओं को पर्यावरण के विषय मे जानकारी दी, पूर्व पार्षद वीरेंद्र रावत ने कहा कि पेड़ लगाना महत्वपूर्ण नही है, बल्कि उनका संरक्षण जरूरी है। गन्ना विकास परिषद डोईवाला के सभापती ताहिर अली ने कहा कि संस्था की सकियता पर्यावरण के साथ ही जनहित में भी जरूरी है। वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश सती व प्रसन्न लखेड़ा ने पर्यावरण के प्रति राज्य सरकार के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास करने चाहिये।
कार्यक्रम के अंतर्गत समिति सदस्यों द्वारा विद्यालय प्रागण में फलदार प्रजाति के ५१ पौधे रोपित कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया, इस मौके पर समिति अध्यक्ष राशिद अली, सचिव दिव्यांशु नौटियाल, दीपक बड़थ्वाल, रमेश कुकरेती, उपाध्यक्ष मोनिका नेगी, कोषाध्यक्ष तासीर अली, शाकिब खान, सिद्धांत नेगी, ईश मोहन भट्ट, हफ़िज़ूर रहमान, फरहाद अंसारी, नवनीत सिंह व जफर रियाब आदि उपस्तिथ थे।