विधि सेवा एवं सामाजिक उत्थान समिति द्वारा पांचवां वेबिनार “पुरुषाधिकार के आंदोलन: एक व्यापक नीति की जरूरत” के विषय पर आयोजित कराया गया। कार्यक्रम में कुमारी सौमी चैटर्जी जी, सहायक प्रोफ़ेसर, नौएडा इंटरनैशनल विश्वविद्यालय, ने दहेज संबंधित कानूनों पर और कैसे आज के समाज में इनका दुरुपयोग हो रहा है, पर चर्चा करी; इनके पश्चात् श्रीमती सिमरनजीत कौर जी,शोध विद्यार्थी, विधि विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय, ने यौन उत्पीडन संबंधित कानूनों पर चर्चा करी और इसके जरुरत समझाए के कैसे आज के समय में इसका उपयोग पुरुषों द्वारा अपने लिए करा जा सकता है; बाद में कार्यक्रम के अंतिम प्रवक्ता अधिवक्ता श्री कुशल कुमार जी, संस्थापक, ए्रयुडाइट लीगल, ने आज के बदलते समाज में भी पुरुषों को ही गलत मान जाना और महिलाओं को पीड़ित मान जाना, और अपनी राय देते कहा के नारिवाद का अधिकतम दुरुपयोग हो रहा है और क्यों लैंगिक समानता कानूनों की जरूरत है। कार्यक्रम का मध्यस्थ श्री मोहम्मद तासीर अली जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद राशिद अली, उपाध्यक्ष मोनिका नेगी, सचिव दिव्यांशु नौटियाल, कोषाध्यक्ष मोहम्मद तासीर अली, राधिका धस्माना, तय्यबा प्रवीन, आशुतोष लाम्बा, फरहाद अंसारी, जागृति जोशी, मोहम्मदी, शीबा अंसारी, यशोदा कुमारी आदि मौजूद रहे।