News

“विधि सेवा एवं सामाजिक उत्थान समिति ‘विधि आयोग उत्तराखंड’ के सहयोग द्वारा आयोजित प्रथम सम्मेलन 02-02-2020”

0 0

विधि सेवा एवं सामाजिक उत्थान समिति ‘विधि आयोग उत्तराखंड’ के सहयोग से आयोजित प्रथम सम्मेलन दिनाँक 02 फरवरी 2020 को गोर्खली सुधार सभा मे आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यवक्ता अथिति न्यायाधीश श्री राजेश टनडन चैयर्मेन विधि आयोग उत्तराखंड, प्रक्ता श्री विनोद नौटियाल जी (डिप्टी एडवोकेट जनरल, उच्च न्यायलय उत्तराखंड), श्री ललित बेल्वाल जी(पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन, उच्च न्यायालय उत्तराखंड) , श्री राजेश बहुगुणा जी(प्रधानाचार्य, लॉ कॉलेज देहरादून), श्री शुभम पुण्डीर जी(अधिवक्ता उच्च न्यायलय, दिल्ली), श्रीमती नेहा कुशवाहा मेहरा जी (सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून), श्री योगेश धस्माना जी (डिस्ट्रिक्ट यूथ कॉर्डिनेटर), श्री मनमोहन कंड़वाल जी (अध्यक्ष, बार एसोसिएशन, जिला न्यायलय देहरादून) मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री विनोद चंदोला जी, श्री ताहिर अली जी, श्री अकबर सिद्दीक़ी जी , कर्नल जे० के० छेत्री जी तथा श्री पदम सिंह थापा जी को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष राशिद अली, उपाध्यक्ष मोनिका नेगी, कोषाध्यक्ष तासीर अली, सचिव दिव्यांशु नौटियाल जी, राधिका धस्माना, आशुतोष लाम्बा, विश्वेन्दर प्रशाद, मयंक लाम्बा, अविरल सक्सेना, सृष्टि तोमर, प्रियंका पंवार, श्रेया पांडेय, तय्यबा परवीन, तौफीक अली, शीबा अंसारी, शिवानी, मोहम्मदी, जागृति जोशी, रिथ्हिक अग्गर्वल, हफिज़ूर रहमान, नवनीत जलाल, दुष्यंत थपलियाल, हिमानी राज गोयल, कुश घई आदि भी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %