News

विधि सेवा एवं सामाजिक उत्थान समिति के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के तत्वाधान में तृतीय कानूनी सहायता शिविरतृतीय कानूनी सहायता शिविर

0 0

विधि सेवा एवं सामाजिक उत्थान समिति के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के तत्वाधान में दिनांक 1 फरवरी 2021 को दून फार्म हाउस में पूर्ण रूप से कोरोना के नियम का पालन करते हुए तृतीय कानूनी सहायता शिविर का आयोजन कराया गया जिसमें देहरादून जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती नेहा कुशवाहा जी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और सभा को कानूनी जानकारी देकर संबोधित किया और बाल अधिकार एवं शिक्षा का अधिकार, घरेलू हिंसा संरक्षण, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार के संबंध में भी जानकारी दी गयी और इनसे संबंधित योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण दिखाते हुए श्रीमती स्नेहा नारंग जी, चयनित जज, को सम्मानित किया। कार्यक्रम में रक्तदान शिविर, समाज कल्याण विभाग, चिकित्सा शिविर, आपूर्ति विभाग एवं जिला विधि सेवा प्राधिकरण का शिविर भी लगाया गया। कार्यक्रम में श्री ताहिर अली जी अध्यक्ष गन्ना समिति, श्री तज़ममुल हुसैन पूर्व प्रधान पति एवं समाज सेवी, गौरव घिल्डियाल, जनप्रतिनिधि फरीदा खातून, संपत्ति नेगी, सावित्री पुरोहित, बंका राम ठाकुर, समिति के अध्यक्ष मोहम्मद राशिद अली, उपाध्यक्ष कुमारी मोनिका नेगी, कोषाध्यक्ष मौहम्मद तासीर अली, सचिव दिव्यांशु नौटियाल, कार्यकारिणी सदस्य राधिका धस्माना, आशुतोष लाम्बा, शिवानी थापा, समिति के सदस्य अविरल सक्सेना, मौहम्मदी चौहान, तय्यबा परवीन, तौफीक अली, अकबर अली, रितिका सेमवाल, शाश्वत नेगी, सागरिका बिष्ट, अपर्ना अरोडा, रीया सिंह, दुष्यंत थपलियाल, सुधांशु कुमार, साकिब आदि मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %