विधि सेवा एवं सामाजिक उत्थान समिति द्वारा उत्तराखंड स्थापना दिवस सप्ताह एवं कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पद्म भूषण डॉ अनिल जोशी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री जगमोहन सिंह नेगी जी, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच, श्री गणेश बड़थ्वाल जी, पूर्व पार्षद, श्री योगेश धस्माना जी, पूर्व समन्वयक, खेल एवं युवा मंत्रालय, ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री अनिल जोशी जी ने मानवों द्वारा प्रर्यावरण की दुर्गती करने से लेकर कोरोना महामारी के आने तक का संक्षिप्त रूप में अपने विचार प्रकट किए, श्री जगमोहन सिंह नेगी जी ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन के इतिहास पर प्रकाश डाला, श्री योगेश धस्माना जी ने कोरोना काल में कैसे लोग अपने पुराने आयुर्वेदिक सिद्धांतो को अपना रहे हैं। कार्यक्रम में १०१ कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक बड़थ्वाल जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद राशिद अली जी ने कोरोना काल में सतर्कता बरतने पर ज़ोर दिया और सबको बधाई दी, सचिव दिव्यांशु नौटियाल जी ने समिति का विवरण दिया, कोषाध्यक्ष मोहम्मद तासीर अली,अविरल सक्सेना, राधिका धस्माना, शीबा कुरैशी, तयब्बा परवीन, मोहम्मदी, अमन चौधरी, योगेश रावत, तनिष्क वेदवाल, रिशभ मेहरा, शशांक चौधरी, अंशुल रावत, आदित्य राणा आदि मौजूद रहे।