विधि सेवा एवं सामाजिक उत्थान समिति द्वारा दिनाँक 26/02/2023 को रेस कोर्स स्तिथ ऑफिसर्स ट्रांसिट हॉस्टल में “भारत में विधि सेवाएं” विषय पर विधि सम्मेलन अथवा संस्था की वार्षिक पुस्तिका का विमोचन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री मनमोहन लांबा जी, अध्यक्ष, बार काउंसिल ऑफ उत्तराखण्ड, श्रीमती सरिता गौड़ जी, अधिवक्ता एवं राज्य आंदोलनकारी, श्री गणेश बर्थवाल जी, पूर्व पार्षद एवं विधायक प्रतिनिधि, श्रीमती लता राणा जी, पैनल अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून, श्रीमती सीमा कटारिया जी, कु० सुनीता सिंह जी, पी०एल०वी०, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून और श्री राजेश नौटियाल जी, अधिवक्ता, देहरादून जिला न्यायालय ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर समिति सदस्यों एवं श्रोताओं को आम जन के लिए बनाए गई जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में अवगत किया।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष श्री दिव्यांशु नौटियाल जी, उपाध्यक्ष श्री राशिद अली जी, सचिव श्री तासीर अली जी, कार्यकारिणी सदस्य कु० राधिका धस्माना जी, कु० तयब्बा परवीन जी, स्वयं सेवी कु० अनन्या नौटियाल जी और तौफीक अली जी आदि मौजूद रहे।